संविधान सभा की पृष्ठभूमि


भारतीय  संविधान का निर्माण एक संविधान  सभा द्वारा हुआ है. महात्मा गाँधी ने 1922 में स्वराज्य का अर्थ समझाते हुए यह संकेत दिया था कि भारत के लिए भारतीय ही संविधान बनायंगे. 1929 के लाहौर अधिवेशन में कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज्य का प्रस्ताव पारित किया था. सर्प्रथम 1934 में संविधान सभा के निर्माण की मांग की गयी. स्वराज  पार्टी ने मई 1934 में तथा कांग्रेस ने 1936 में फैजपुर अधिवेशन में इस मांग को दोहराया. 1942 के क्रिप्स प्रस्ताव में संविधान सभा ने संविधान निर्माण की मांग को स्वीकार किया.


संविधान सभा के निर्माण की प्रक्रिया 1946 के कैबिनेट मिशन प्लान में दी गयी तथा इसी के आधार पर जुलाई 1946 में संविधान सभा के चुनाव हुए. संविधान सभा में जनसँख्या के आधार पर ( लगभग एक मिलियन या दस लाख पर एक) प्रतिनिधि निर्धारित किये गये. चुनाव आनुपातिक प्रतिनिधित्व की एकल मत संक्रमण प्रणाली द्वारा हुए. देशी रियासतों से विचार करके प्रक्रिया निर्धारित की गयी प्रान्तों में मुस्लिम, सिख तथा साधारण चुनाव क्षेत्र बनाए गये. कुल सदस्य संख्या 389 रखी गयी जिसमे 292 प्रान्तों से निर्वाचित सदस्य, 93 देशी रियासतों से तथा 4 कमिश्नरी क्षेत्रो से निर्धारित किये गये.


Related Posts:

  • A brief description of the Indian Constitution in Hindi भारतीय संविधान का संक्षिप्त विवरण  भारत का संविधान भारत का सर्वोच्च कानून है. संविधान का निर्माण भारतीय जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों की संविधान सभा द्वारा किया गया. संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन 9 दिसम्बर, 194… Read More
  • Some important Articles of Indian Constitution in Hindi महत्वपूर्ण अनुच्छेद (Article) जिस समय संविधान का निर्माण हुआ उस समय संविधान में 395 अनुच्छेद थे, परन्तु अब अनुच्छेदों की संख्या 498 हो गयी है। संविधान के कुछ महत्वपूर्ण अनुच्छेदों का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है- &… Read More
  • Directive Principles of State Policy in Hindi राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत  (भाग-4, अनुच्छेद 36 से 51 तक) नीति निर्देशक सिद्धांत का अर्थ किसी भी राष्ट्र के निर्माण में नीति निदेशक सिद्धांतों को बहुत महत्वपूर्ण समझा जाता है। नीति निदेशक तत्व राज्य के ल… Read More
  • Fundamental Duties of Citizens of India in Hindi मौलिक कर्तव्य [भाग-4 (क) में अनुच्छेद 51(क)] मौलिक कर्तव्य का अर्थ है राज्य के प्रति देश के नागरिको के कर्तव्य। जिस तरह नीति निदेशक तत्व राज्य के दायित्व निर्धारित करता है, और नागरिको के प्रति राज्य अपने कर्तव्य निभाता है … Read More
  • Fundamental rights in Indian Constitution in Hindi मौलिक अधिकार (भाग - 3, अनुच्छेद 12 से 35 तक) भारतीय संविधान के भाग 3 के अंतर्गत अनुच्छेद 12 से 35 तक मौलिक अधिकारों का उल्लेख है. जब संविधान का संपादन किया गया, उस समय मूल अधिकारों की संख्या 7 थी. लेकिन 44वें  संविधा… Read More

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts