महारत्न कंपनी: दर्जा प्राप्त करने की शर्ते व कंपनियों की सूची- (Maharatna company: eligibility criteria & companies list)
महारत्न कंपनी का अर्थ
सरकार द्वारा इस टाइटल की स्थापना 2009 में की गयी. जिसका उद्देश्य बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के केंद्रीय उपक्रमों (C.P.S.E) को अपने कारोबार का विस्तार करने तथा विश्व की बड़ी कंपनी के रूप में उभरने में समर्थ बनाना है.आज के समय में कोई भी महारत्न फर्म या कंपनी किसी प्रोजेक्ट में अपनी कुल कीमत का 15 प्रतिशत निवेश करने का निर्णय बिना सरकार की अनुमति के ले सकती है.
महारत्न का दर्जा ऐसी कंपनियों को दिया जाता है जो न्यूनतम पब्लिक होल्डिंग के साथ स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हो.
महारत्न कंपनी का दर्जा प्राप्त करने के जरुरी शर्ते- (Eligibility Criteria for Grant of Maharatna)
- 'नवरत्न' का दर्ज़ा प्राप्त होना चाहिए.
- S.E.B.I के नियामकों के तहत न्यूनतम निर्धारित सार्वजनिक हिस्सेदारी के साथ भारतीय शेयर बाजार में सूचीबद्ध होना चाहिए.
- पिछले तीन सालों के दौरान औसत सालाना शुद्ध संपत्ति 15,000रु करोड़ से ज्यादा होनी चाहिए.
- पिछले तीनस सालो के दौरान औसत सालाना कारोबार 25,000रु करोड़ से ज्यादा होना चाहिए.
- कर आदायगी के बाद पिछले तीन सालो के दौरान औसत सालाना शुद्ध लाभ 5,000रु करोड़ से ज्यादा होना चाहिए.
- वैश्विक स्तर पर महत्वपूर्ण उपस्थिति/ अंतर्राष्ट्रीय ऑपरेशन्स होने चाहिए अर्थात् देश के आलावा कंपनी का कारोबार विदेश में भी होना चाहिए.
- 'महारत्न' का दर्जा प्रदान करने की प्रक्रिया और साथ उनकी समीक्षा 'नवरत्न' का दर्जा प्रदान के लिए प्रचलित प्रक्रिया के सामान ही है.
भारत की प्रमुख महारत्न कंपनियां- (List of Maharatna Companies)
भारत की 8 प्रमुख महारत्न कंपनियां इस प्रकार है (2017 तक)-
- Bharat Heavy Electricals Limited
- Coal India Limited
- GAIL (India) Limited
- Indian Oil Corporation Limited
- NTPC Limited
- Oil & Natural Gas Corporation Limited
- Steel Authority of India Limited
- Bharat Petroleum Corporation Limited
पेट्रोलियम क्षेत्र की कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (B.P.C.L) को 'महारत्न' का दर्जा सरकार ने सितम्बर 2017 में प्रदान किया है. सार्वजनिक क्षेत्र की यह कंपनी पहले 'नवरत्न' कंपनी थी. महारत्न का दर्जा प्राप्त होने से इसे अब अधिक वित्तीय एवं परिचालन स्वायत्तता प्राप्त होगी तथा 5,000 रु करोड़ तक के निवेश के फैसले यह स्वयं अपने ही स्तर तक कर सकेगी. नवरत्न कंपनियों के लिए यह सीमा 1,000 रु करोड़ की है. B.P.C.L को महारत्न का दर्जा प्राप्त हो जाने से देश में महारत्न कंपनियों की कुल संख्या अब 8 हो गयी है. वहीँ अब नवरत्न कंपनियों की संख्या 16 हो गयी है.
नवरत्न कंपनी: दर्जा प्राप्त करने की शर्ते व कंपनियों की सूची- (Navratna company: eligibility criteria & companies list)
नवरत्न कंपनी का अर्थ
नवरत्न को मूल रूप से 1997 में सरकार द्वारा लाया गया था. इसमें उन सार्वजनिक कंपनियों को शामिल किया गया जिनमे वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धा (competition) करने की क्षमता है. नवरत्न कंपनी का दर्जा देकर इन्हें अधिक स्वायत्तता प्रदान की गयी ताकि बाजार में देश की कम्पनियों को वैश्विक दर्जा प्राप्त हो सके. वर्तमान में 16 कंपनियां (2017 तक) को नवरत्न का दर्जा प्राप्त है.
नवरत्न कंपनी का दर्जा प्राप्त करने के लिए जरुरी शर्ते- (Eligibility Criteria for Grant of Navratna)
- किसी कंपनी को नवरत्न का दर्जा प्राप्त करने के लिए उसे पहले मिनीरत्न का दर्जा प्राप्त होना चाहिए.
- इसके निदेशक मंडल के चार स्वतंत्र निदेशक होना आवश्यक है. इनके अतिरिक्त 6 विभिन्न मानकों- Networth, Net Profit, Total Manpower Cast, Total Cost of Production, Cast of Services, P.B.D.I.T (Profit Before Depreciation, Interest, and Taxes) व Capital Employed आदि में न्यूनतम 60 स्कोर (100 में से) इसे प्राप्त होना आवश्यक है.
भारत की प्रमुख नवरत्न कंपनियां- (List of Navratna Companies)
भारत की 16 प्रमुख नवरत्न कंपनियों की सूची इस प्रकार है (2017 तक)-
- ग्रामीण विद्धुतिकरण निगम लिमिटेड (R.E.C)
- हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (H.P.C.L)
- नेशनल एल्युमीनियम कंपनी (N.A.L.C.O)
- महानगर टेलीफ़ोन निगम लिमिटेड (M.T.N.L)
- पॉवर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (P.F.C)
- भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (B.E.L)
- भारतीय नौवहन निगम (S.C.I)
- हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (H.A.L)
- ऑइल इंडिया लिमिटेड (O.I.L)
- पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (P.G.C.I.L)
- राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (R.I.N.L)
- राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (N.M.D.C)
- नवेली लिग्नाइट लिमिटेड (N.L.L)
- नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (N.B.C.C.L)
- इंजीनियरिंग इंडिया लिमिटेड (E.I.L)
- कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया (C.O.N.C.O.R).
मिनीरत्न कंपनी: दर्जा प्राप्त करने की शर्ते व कंपनियों की सूची- (Miniratna company: eligibility criteria & companies list)
मिनीरत्न कंपनी का अर्थ
मिनीरत्न की अवधारणा 2002 में शुरू की गयी थी और यह 41 सार्वजनिक कंपनियों को दिया गया था. मिनीरत्न कंपनियों को के साथ संयुक्त उद्यमों में प्रवेश करने की अनुमति है, और वे विदेशी कार्यलय भी खोल सकते है, परन्तु कुछ सीमाओं के अन्दर.
मिनीरत्न कंपनियों को दो वर्गों में बाटा गया है- वर्ग-1 व वर्ग-2.
मिनीरत्न वर्ग- 1
मिनीरत्न कंपनी वर्ग 1 बनने के लिए कंपनी के पास पिछले तीन वर्षों से निरंतरता लाभ कमाया होना चाहिये तथा तीन साल में एक बार 30 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया जाना चाहिए
मिनीरत्न वर्ग-1 में शामिल कंपनियां
- Airports Authority of India
- Antrix Corporation Limited
- Balmer Lawrie & Co. Limited
- Bharat Coking Coal Limited
- Bharat Dynamics Limited
- BEML Limited
- Bharat Sanchar Nigam Limited
- Bridge & Roof Company (India) Limited
- Central Warehousing Corporation
- Central Coalfields Limited
- Chennai Petroleum Corporation Limited
- Cochin Shipyard Limited
- Dredging Corporation of India Limited
- Kamarajar Port Limited
- Garden Reach Shipbuilders & Engineers Limited
- Goa Shipyard Limited
- Hindustan Copper Limited
- HLL Lifecare Limited
- Hindustan Newsprint Limited
- Hindustan Paper Corporation Limited
- Housing & Urban Development Corporation Limited
- India Tourism Development Corporation Limited
- Indian Rare Earths Limited
- Indian Railway Catering & Tourism Corporation Limited
- Indian Renewable Energy Development Agency Limited
- India Trade Promotion Organisation
- IRCON International Limited
- KIOCL Limited
- Mazagaon Dock Limited
- Mahanadi Coalfields Limited
- Manganese Ore (India) Limited
- Mangalore Refinery & Petrochemical Limited
- Mishra Dhatu Nigam Limited
- MMTC Limited
- MSTC Limited
- National Fertilizers Limited
- National Seeds Corporation Limited
- NHPC Limited
- Northern Coalfields Limited
- North Eastern Electric Power Corporation Limited
- Numaligarh Refinery Limited
- ONGC Videsh Limited
- Pawan Hans Helicopters Limited
- Projects & Development India Limited
- Railtel Corporation of India Limited
- Rail Vikas Nigam Limited
- Rashtriya Chemicals & Fertilizers Limited
- RITES Limited
- SJVN Limited
- Security Printing and Minting Corporation of India Limited
- South Eastern Coalfields Limited
- State Trading Corporation of India Limited
- Telecommunications Consultants India Limited
- THDC India Limited
- Western Coalfields Limited
- WAPCOS Limited
- Ed.CIL (India) Limited
- HSCC (India) Limited
- National Small Industries Corporation Limited
मिनीरत्न वर्ग- 2
कंपनी द्वारा पिछले तीन साल से लगातार लाभ कमाया हो और उसकी नेट वर्थ सकारात्मक होनी चाहिए.
मिनीरत्न वर्ग-2 में शामिल कंपनियां
- Bharat Pumps & Compressors Limited
- Broadcast Engineering Consultants (I) Limited
- Central Mine Planning & Design Institute Limited
- Central Railside Warehouse Company Limited
- Engineering Projects (India) Limited
- FCI Aravali Gypsum & Minerals India Limited
- Ferro Scrap Nigam Limited
- HMT (International) Limited
- Indian Medicines & Pharmaceuticals Corporation Limited
- M E C O N Limited
- Mineral Exploration Corporation Limited
- National Film Development Corporation Limited
- P E C Limited
- Rajasthan Electronics & Instruments Limited
- Artificial Limbs Manufacturing Corporation of India
nice
ReplyDeleteSri sarkari job hai
ReplyDeletevery nice dear
ReplyDeleteMini ratna वर्ग् 2 company का in com kitna hona chiye
ReplyDelete